गनाेड़ा: चंदूजी का गढ़ा में सहकारिता सदस्य मंडल की बैठक संपन्न हुई
गनोड़ा तहसील के चंदूजी का गढ़ा मे बुधवार दोपहर 12 बजे वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति की बुधवार को बैठक लैंपस अध्यक्ष फतेहसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें क्षेत्र के किसानों के लिए आगामी बुवाई हेतु गेहूं के बीज एवं खाद की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्यवाही कर समय पर कृषक साथियों को यह बीज एवं खाद उपलब्ध हो इस हेतु लैंपस सदस्य ऋषभ शाह,आदि मौजूद रहे।