बिल्हौर: बिल्हौर में युवक की जीभ काटने वाली युवती ने घटना की सच्चाई बताई, कहा- अच्छा हुआ, जिंदगी भर बोल नहीं पाएगा
घटना बिल्हौर के दरियापुर गांव की है जीभ काटने वाली युवती घटना के विषय में पूरी जानकारी दीबोली हम चूल्हे के लिए मिट्टी लेने गए थे इसी दौरान चंपी ने मुझे किस करने की कोशिश की इस दौरान उसकी जीभ मेरे मुंह में आगे और मैं दांत से जीभ को काट लिया DCP वेस्ट बुधवार शाम 8बजे बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज की गई है इलाज के चलतेभी गिरफ्तारी नही हो सकी