बुढ़ाना: तहसील क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में नामदेव समाज ने आंखों का नि:शुल्क विराट कैंप लगाया, प्रधान मोनूसैनी और रूबी शामिल हुए
बुढाना तहसील क्षेत्र के कस्बा शाहपुर में नामदेव समाज द्वारा आंखों का नि:शुल्क विराट कैंप लगाया गया जिसमें पलड़ी ग्राम प्रधान मोनू सैनी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बीजेपी रूबी सैनी सुभा सैनी, प्रवेश बालियान,सोनू नामदेव ,परमेश सैनी पूर्व अध्यक्ष शाहपुर आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे जहां 55 मरीजो द्वारा नि:शुल्क आंखों के कैंप मे आखों की जांच कराई