टोडारायसिंह में खाद्य सुरक्षा टीम ने 300 किलो विमल पान मसाला और 126 किलो जयपुरी टोस्ट जब्त किए
Todaraisingh, Ajmer | Nov 10, 2025
टोडारायसिंह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत महेंद्र किराना स्टोर से टीम ने 15 कटो में भरा 300 किलो विमल पान मसाला, 126 किलो जयपुरी ब्रांड टोस्ट,35 कार्टन टेड़ेमेड़े जप्त किए हैं।