राजगढ़: राजगढ़ कस्बे के सब्जी मंडी में आडत पर बैठे आडतिया के पास रखे नोटों से भरे बैग को दो बच्चों ने पार कर लिया
Rajgarh, Alwar | Oct 11, 2024 राजगढ़ कस्बे के सब्जी मंडी में आडत पर बैठे आडतिया के पास रखे नोटो से भरे बैग दो बच्चे पार कर ले गए। बैग में करीब एक लाख दो हजार रुपये थे। बैग को ले जाते दो सन्दिग्ध बच्चे सीसीटीवी में कैद हुए है। आडतिया गंगासहाय सैनी ने बताया कि वह राजगढ़ सब्जी मंडी में आडत का काम करते है तो सुबह आडत के समय सब्जी बेच रहे थे। वही पास ही उनका मिलने वाला बैठा हुआ था ।।