कटनी के विजयराघवगढ़ क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है। देवरा कला के किसान सुम्मा कुम्हार ने आरोप लगाया है कि उनकी निजी कृषि भूमि को गांव के दो लोगों ने बिना अनुमति 3 फीट तक खोद दिया। किसान का कहना है—शिकायतें SP, कलेक्टर और CM हेल्पलाइन तक करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। सबसे गंभीर आरोप स्थानीय पुलिसकर्मी अरविंद गर्ग पर लगे हैं… किसान के मुताबिक पुल