बरेली: बरेली न्यायालय ने हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में पांच आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा
बरेली की अदालत ने एक युवक की हत्या और दूसरे पर जानलेवा हमला के मामले में पांच आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाते हुए 75-75 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है जबकि सबूतों के अभाव में दो आरोपियों को बरी कर दिया। घटना बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के आसपुर गांव की है जहां 26 अप्रैल 2020 को जसवीर की गोली मारकर और हथियारों से वार कर हत्या कर दी थी ।