जिले में रविवार को सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का सफल आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से कुल 1701 मरीजों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार,लाभार्थियों में 868 पुरुष, 751 महिलाएं तथा 82 बच्चे शामिल रहे।