बंजरिया प्रखंड के सभी पंचायतो के कुल 356 छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा के लिए पैसे के अभाव में रजिस्ट्रेशन नही करा पाए। प्रभारी बीएओ अनूप कुमार ने बताया कि 13 उच्च विद्यालयो में कुल 3081 छात्र छात्राएं नामांकित थे । कुल 2725 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।अभिभावकों ने 12 बजे बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए ₹12 सौ लग रहा था,पैसा नही होने के कारण नही हुआ।