धर्मशाला: बड़ा भंगाल क्षेत्र में हेलिकॉप्टर की मदद से राहत सामग्री पहुँचाई गई, उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दी जानकारी
सोमवार को 3 बजे उपायुक्त कांगडा ने बताया कि बड़ा भंगाल क्षेत्र में हेलिकाॅप्टर की मदद से राहत सामग्री पहुँचाई गई है। वहीं, पोंग बांध के आसपास प्रभावित इलाकों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेजी से चलाया जा रहा है। कहा है कि प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैं। अधिकारीयो नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा ।