ग्वालियर गिर्द: गहरी नींद में सो रहे पति पर पत्नी ने उड़ेला खौलता हुआ पानी
ग्वालियर। भितरवार से आई ये घटना रिश्तों के खौफनाक अंजाम की तस्वीर पेश करती है। मामूली तकरार से शुरू हुआ झगड़ा अचानक ऐसी वारदात में बदल गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। पति गहरी नींद में था और तभी पत्नी ने गुस्से में खौलता पानी उस पर उड़ेल दिया।