पहाड़ी: गोपालगढ़ पुलिस ने 48 ठगों को गिरफ्तार कर 13 नाबालिगों को निरुद्ध किया, एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 61 साइबर ठगों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई जो डीग जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसपी ने रविवार दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा। 48 आरोपी गिरफ्तार कर 13 किए निरूद्ध आरोपियों के कब्जे से 33 मोबाइल फोन,65 फर्जी सिम,दो लग्जरी कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल, सहित अन्य सामान किया बरामद।कार्यवाही के बाद ठगों में मचा हड़कंप।