अरियरी: अriyरी प्रखंड में श्रद्धा और धूमधाम से मनाई गई बाबा विश्वकर्मा पूजा
प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों एवं गांवों में बुधवार को भगवान बाबा विश्वकर्मा की पूजा पूरे श्रद्धा और धूमधाम से संपन्न हुई। खासकर मोटर गैरेज,वर्कशॉप,वाहन मालिकों और मशीन संचालकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर प्रतिमा स्थापित कर विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। चांदी गांव स्थित चौक पर पूर्व मुखिया एवं रालोमो के महासचिव देवन कुशवाहा द्वारा दर्जनों गाड़ियों की पूजा की।