नीम का थाना: नीमकाथाना में गुरुवार सुबह 11 बजे नगरपालिका के कैंप में 9 पट्टा पत्रावली प्राप्त हुई
नीमकाथाना में गुरुवार सुबह 11 बजे नगरपालिका के कैंप में 9 पट्टा पत्रावली प्राप्त हुई l 1पट्टा जारी किया।, 2 नामांतरण जारी किए गए।जन्म , मृत्यु विवाह के 36 प्रमाण पत्र जारी किए गए।5 स्ट्रीट लाइट की शिकायत प्राप्त हुई।चिकित्सीय शिविर में 253 लोगों को लाभ प्राप्त हुआ ।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 2 लाभार्थी और 80 विभागीय जानकारी।