जानकारी मंगलवार सुबह 11 बजे मिली किशनगंज में श्री शिवाय हास्पिटल बारां के सहयोग से निशुल्क त्वचा व कुष्ठ रोग चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. भोलाराम दिलावर ने 287 मरीजों का उपचार किया और निशुल्क दवाइयां वितरित कीं। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. ललित मीणा ने कहा कि इस तरह के शिविर आमजन के लिए उपयोगी हैं।