आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा के निर्देश पर, जिले में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 18 कंपनियों को विभिन्न संवेदनशील स्थानों और थाना क्षेत्रों में तैनात किया गया है।