धरहरा: धरहरा स्टेशन पर अंग एक्सप्रेस और मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव शुरू
धरहरा रेलवे स्टेशन के यात्रियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। बरसों से उठ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। अब यशवंतपुर भागलपुर अंग एक्सप्रेस और मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस का नियमित ठहराव धरहरा स्टेशन पर शुरू हो गया। सोमवार के तड़के लगभग 9बजकर 46मिनट पर यशवंतपुर भागलपुर अंग एक्सप्रेस और संध्या लगभग 6 बजकर 33 मिनट में नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस रुकी।