भितडीहा में सहायिका चयन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पुण: चुनाव कराने की मांग। मनातू (पलामू)। पलामू जिले के मनातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पदमा पंचायत के ग्राम भीतडीहा में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश गांव के ग्रामीणों का आरोप है की सहायता चयन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की गई है जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।