दमयंती नगर: इंदौर में घटना के बाद प्रशासन अलर्ट, सर्किट हाउस पहाड़ी स्थित पानी टंकी की साफ-सफाई शुरू
दमोह जिले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इंदौर में दूषित पानी पीने से 16 लोगों की मौत के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार शाम 6 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र सिंह लोधी के मार्गदर्शन में सर्किट हाउस पहाड़ी स्थित पानी की टंकी की पूर्ण सफाई कराई गई।