मांट: अग्निवीरों की भर्ती के दौरान प्रदेश भर में युवाओं के खिलाफ लिखे मुकदमे जल्द होंगे वापस, रालोद के एमएलसी ने दी जानकारी
Mat, Mathura | Nov 7, 2025 अग्निवीरों की भर्ती के दौरान युवाओं पर लिखे गये मुकदमे जल्द वापिस होंगे।रालोद के विधान परिषद सदस्य योगेश नोहवार ने मांट क्षेत्र के जंगल बीरबल में आज दोपहर 1 बजे एक जनसभा के दौरान इसकी जानकारी देते हुई कहा कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी के पत्र के बाद मुख्यमंत्री ने मुकदमे वापिस लेने कि प्रक्रिया शुरू करते हुई उच्च न्यायालय को अपनी संस्तुति भेजी है