भदेसर: प्राकट्य स्थल सांवलिया जी मंदिर पर यात्रियों की जेब तरासने के प्रयास में दो नाबालिक को यात्रियों ने पड़कर पुलिस को सौंपा
प्राकट्य स्थल सांवलिया जी मंदिर पर मंगलवार को दो नाबालिक लड़कों को दर्शनार्थियों ने जेब में हाथ डालकर चोरी करने के प्रयास में पकडकर पुलिस के हवाले किया, पुलिस ने समजाइस कर दोनों को छोड़ दिया, दोनों नाबालिक लड़के यात्रियों की जेब में हाथ डालकर चोरी का प्रयास कर रहे थे, यात्रियों ने लड़कों के खिलाफ कोई रिपोर्ट थाने में नहीं दी। अक्षर शेष: 32