डुमरियागंज: उसका बाजार पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत 2 तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, 1 किलो 149 ग्राम गांजा भी किया बरामद
प्रभारी निरीक्षक थाना उसका बाजार के नेतृत्व मे उसका बाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 172/2025 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।ओमप्रकाश मिश्रा एवं महिबुल्ला को गिरफ्तार कर उनके पास से 01 किलो 149 ग्राम नाजायज गांजा व एक अदद एंड्रायड REDDMI मोबाइल,एक मोटरसाईकिल नंबर UP55 AN9322 बरामद किया।