लखीसराय: पुरानी बाजार महावीर मंदिर स्थित कुएं के जल से बन रहा खरना का प्रसाद
लखीसराय। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। रविवार की पूर्वाह्न 8:00 बजे से ही पुरानी बाजार महावीर मंदिर स्थित कुएं के समीप श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में छठव्रती महिलाएं एवं उनके परिजन कुएं का पवित्र जल भरकर खरना का प्रसाद तैयार करने के लिए ले जाते देखे गए।