त्योंदा: ग्राम कस्बा बागरोद में एक व्यक्ति ने 5 वर्षीय छात्र को पैसों का लालच देकर बुलाने की कोशिश की
जानकारी में बताया गया कि मंगलवार की दोपहर के 1:00 बजे के करीब त्यौदा थाने के अंतर्गत ग्राम कस्बा बागरोद में प्राथमिक शाला की 5 वर्षीय बच्ची को टाइगर और हलीम खान पिता अहमद खान राहतगढ़ निवासी पैसे और टॉफी का प्रलोभन देकर बुलाना चाहता था बच्ची द्वारा टीचर को बताने पर त्यौदाथाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई