मुंगेली: लोरमी में लगेगी ‘तीसरी नजर’, 45 लाख की लागत से कैमरा प्रोजेक्ट अंतिम चरण में है
रविवार 19 अक्तूबर 2025 सुबह 9 बजे लोरमी विधायक कार्यालय से मिली जानकारी लोरमी नगर अब होगा और सुरक्षित। लगभग ₹45 लाख की लागत से लग रहे हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे जल्द ही चालू होने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक की मांग पर उपमुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक अरुण साव द्वारा स्वीकृत इस योजना से शहर के मुख्य मार्गों पर अब “तीसरी नजर” रखी जाएगी। कोटा-पंडरिया रोड, ढोलगी रोड तिरा