भादरा: भादरा में वन क्षेत्र की लवकुश वाटिका में लगी आग, वनकर्मियों और अग्निशमन ने पाया काबू
श्योपुरा बीड़ स्थित लव कुश वाटिका में शुक्रवार दोपहर वन क्षेत्र में आग लग गई। सूचना पर नाका प्रभारी पालूराम बैनीवाल, साइट प्रभारी किरण, वनरक्षक दल व नगर पालिका की दमकल टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया। करीब दो हैक्टर क्षेत्र में घास व पौधे जलकर नष्ट हो गए।