पूज्य दिगंबर जैन संत श्री विनय सागर जी महाराज का बुधवार को पद विहार कर गोहद आगमन हुआ।जहां आहारचर्या उपरांत बुधवार को लगभग 2 बजे पद बिहार कर बरहद गांव के पास पहुंचे।जहां रात्रि विश्राम उपरांत गुरुवार को लगभग सुबह 9 बजे मेहगांव नगर में मंगल प्रवेश होगा।गोहद प्रवास के दौरान संत श्री ने कहा कि बड़ा बाजार का अति प्राचीन मंदिर है। जिसमें प्रतिदिन अतिसय होते हैं।