पतरातू: जवाहर नगर हुरुमगढा में रोड सेल को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा बरका सयाल एरिया कमेटी की बैठक आयोजित
जवाहर नगर हुरुमगढा में रैयत विस्थापित मोर्चा बरका सयाल एरिया कमेटी की बैठक आयोजित की गई,अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष सूरज बेसरा और संचालन मोहन सोरेन ने किया। बैठक में मोर्चा के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रंजीत बेसरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में भुरकुंडा रोड सेल के मुद्दे पर चर्चा किया गया ।