शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र स्थित NH-27 फोर-लेन पर गुरुवार शाम लगभग 4 बजे बिहारी होटल के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन चालक झांसी से शिवपुरी की ओर तेज गति से जा रहा था। उसी दौरान अचानक एक गाय डिवाइडर से उतरकर सड़क पर आ गई और वाहन उसकी चपेट में आ गया, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई।