सोनुआ: एथलबेडा में संथाल समुदाय ने सोहराई पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
सोनुआ। बुधवार को शाम 6 00 सोनूआ प्रखंड के एदडबेडा में संथाल समुदाय के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक सोहराई पर्व मनाया,साथ ही गांव-गांव में घुय घुम कर गाय व बैल की पूजा अर्चना किया,इस दौरान महिलाएं पारंपरिक संथाल परिधान पहने हुए थे।