जलालपुर गांव के निवासी फूलचंद की पुत्री सोना देवी ने बताया हमारा विवाह रविंद्र पुत्र राजेश कुमार ग्राम कोटवा कला के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया पति व ससुर नंद सोने की चैन नगद रुपए की मांग कर रहना देने पर पिटा पुलिस से शिकायत सफदरगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आज दिन शनिवार समय लगभग 4:00 पुलिस जांच जुटी