धारी: धारी ब्लॉक के पदमपुरी गुनियाले ख पलड़ा मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग उठाई गई
Dhari, Nainital | Oct 20, 2025 धारी ब्लॉक के पदमपुरी गुनियाले ख पलड़ा मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग उठाई गई है। कांग्रेसी नेताओं ने सड़क से डामर के उखड़ने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है। सोमवार चार बजे कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा ने बताया कि सड़क पर डामर उखड़ने लगा है।