लालगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर लालगंज में रात्रि कालीन सुविधा और सुरक्षा की व्यवस्था कागजों तक सीमित
लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रात्रि कालीन सुविधा और सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है। परिसर में स्थापित हाई मास्क लाइट महीनों बाद भी नहीं चालू हो सकीं। मंगलवार शाम 4:00 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र जैसे संवेदनशील स्थल पर रोशनी की समुचित व्यवस्था होना आवश्यक है।