आज़मगढ़: इटौरा स्थित जिला मंडलीय कारागार में ड्यूटी के दौरान महिला होमगार्ड पूजा भारती की मौत से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
इटोरा स्थित जिला मंडलीय कारागार में तैनात महिला होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई घटना ने जेल प्रशासन समिति जिले मैं शक और चिंता का माहौल बना दिया प्रशासन ने तत्काल अधिकारियों और मृतका के परिजनों को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है पुलिस और जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गई है वहीं मृतक का पूजा भारती की मौत से मातम ह