पिपरा की बेटी संजू कुमारी का एक और गीत हुआ वायरल, वो राम जी से पूंछे जनक पुर के ना बता द बबुआ लोगवा देत काहे गारी ...नामक गीत की दी प्रस्तुति संजू सरकारी स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है, वो छठ गीत गाकर वायरल हुई थी, इन दिनों शादी विवाह के गीत के क्रम में वो अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में भाग ले रही है, इसी दौरान किशनपुर में यह गीत की प्रस्तुति दी