बांदा: एसपी ऑफिस पहुंचकर 2 महिलाओं ने लगाई फरियाद, कुछ लोगों पर लगाया जमीन में कब्जा करने और मारपीट की धमकी देने का आरोप
Banda, Banda | Oct 27, 2025 बांदा के पैलानी क्षेत्र के खप्टिहा खुर्द गांव की रहने वाली 2 महिलाएं सोमवार को एसपी आफिस पहुंची। जहां पर इन्होंने अपने गांव के रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा चकबंदी के बाद मिली जमीन में कब्जा कर लेने व मारने पीटने की धमकी देने का आरोप लगाया और एसपी को शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। चंद्रकली और राजकुमारी ने बताया कि चकबंदी में हमारी जमीन चली गई थी।