सोनबरसा: रितु जायसवाल ने सोनबरसा की विभिन्न पंचायतों में किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन
परिहार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रितु जायसवाल ने गुरुवार को “प्राणों से प्यारा परिहार हमारा” कार्यक्रम के तहत कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने सुबह रामनगरा से दौरे की शुरुआत की और क्रमशः मुशहरनिया टोला, भलुआहा, परसा खुर्द, उर्लीहिया, संग्रामपुर, फरछहियां, अररिया, विशनपुर आधार, दोस्तिया, बसहिया और परसा मोड़ तक भ्रमण किया। इस दौरान