डुमरी: हमर अधिकार मंच के गठन हेतु डुमरी के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रदेव कुमार वर्णवाल उर्फ चंदू शामिल हुए
Dumri, Giridih | Oct 15, 2025 हमर अधिकार मंच का गठन और निबंधन की प्रक्रिया जिला अवर निबंधक कार्यालय रांची में बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें डुमरी के RTI एक्टिविस्ट चंद्रदेव कुमार वर्णवाल उर्फ चंदू सम्मिलित हुए। जानकारी अपराह्न करीब 6 बजे दी। बताया कि राज्य के 24 जिलों से कुल 25 सदस्यों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया।मंच नागरिक अधिकारों पर चर्चा,संवाद और जागरूकता प्रदान करेगी।