बुंडू: दशम फॉल में पिकनिक मनाने आए युवक का अब तक कोई सुराग नहीं
Bundu, Ranchi | Oct 14, 2025 दशम फॉल में पिकनिक मनाने आए युवक रोशन कुमार रविवार को दशमफॉल में डूब गया। बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन आज मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।