किशनगंज: नेहरू पार्क के पास गड्ढे में टोटो पलटने से चालक घायल
किशनगंज जिले के नेहरू पार्क के समीप शुक्रवार को 5:00 बजे अचानक टोटो गड्ढे में गिरने से टोटो चालक घायल हो गया।लोगों ने बताया के टोटो चालक के द्वारा टोटो में लोहे लेकर कहीं जा रहा था। इसी बीच में टोटो गड्ढे में गिरने से पलटी हो गया। जिससे टोटो चालक घायल हो गया घायल। घायल टोटो चालक को स्थानीय लोगों को दुकानदार के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।