कोंडागांव: कोंडागांव जिले में विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए स्कूलों में कला उत्सव का आयोजन हुआ
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार कोण्डागांव जिले में कला उत्सव 2025-26 का समग्र शिक्षा के अंतर्गत मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कोंडागांव के हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों की कलात्मक प्रतिभाओं को पहचान कर उसे आगे लाने हेतु शिक्षा में कला को बढ़ावा देने की उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर व विकासखण्ड स्तर पर आयोजन किया गया।