आलमनगर: नशामुक्ति जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित, कई अधिकारी रहे मौजूद
अलग-अलग प्रखंड शहर अंचल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना, युवाओं को सही दिशा देना तथा एक स्वस्थ, जागरूक और सुरक्षित समाज की स्थापना करना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ मिलकर उपस्थित लोगों ने नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण की।