टिब्बी: टिब्बी पुलिस ने ताश पत्तों पर जुआ खेलते चार लोगों को किया गिरफ्तार
टिब्बी पुलिस ने जुआ खेलते 4 जनों को गिरफ्तार किया है। टिब्बी थाना प्रभारी हंसराज लूना ने गश्त के दौरान गुरुवार दोपहर 12 बजे सुरेवाला से मोहम्मद हुसैन, शाह रसूल, विक्की व कुलवंत सिंह को ताश पत्तों पर जुआ खेलते पकड़कर उनके पास से 41600 रूपये नगदी बरामद की है। पुलिस ने यह मामला जुआ अधिनियम में दर्ज किया है।