बूंदी जिले के तालेड़ा पंचायत समिति के बरड़ क्षेत्र के डाबी में शुक्रवार को थड़ी ग्राम के ग्रामीण सरकार द्वारा आवंटित राशन की दुकान पर जब राशन लेने पहुंचे जहां पुराना राशन डीलर राशन वितरित करता था वहां दुकान बंद मिली। दुकान को आवंटी ने रसद विभाग से मिली भगत कर दुकान की लोकेशन डाबी पंचायत मुख्यालय पर करवा ली।यह देखकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया।