चूरू जिले में रक्तदान आंदोलन को नई दिशा देने वाले रक्त क्रांति के अग्रदूत दिवंगत डॉ सुनील जांदू की तीसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को संजीवनी ब्लड सेंटर, पंखा सर्किल पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ CMHO डॉ मनोज शर्मा, सुल्तान जांदू, एडिशनल CMHO डॉ अहसान गौरी, डॉ उत्तम भाम्भू, डॉ साजिद चौहान व डॉ सीताराम गोदारा ने किया।