तखतपुर: थाने के बाहर महीनों से खड़ी जप्त गाड़ियों के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी, सब्जी वालों ने की शिकायत
शनिवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे स्थानीय लोगों ने की शिकायत। तखतपुर थाना के बाहर जप्त गाड़ियां बनीं मुसीबत, लापरवाही से राहगीर और सब्जी विक्रेता परेशान। तखतपुर थाना गेट के बाहर महीनों से खड़ी जप्त हाईवा गाड़ियों ने आमजन का रास्ता मुश्किल कर दिया है। परिसर में जगह होते हुए भी गाड़ियां बाहर खड़ी हैं। कैमरों की निगरानी नाकाम है और आम लोगों को भी परेशानी होती है।