हुसैनाबाद: सिद्धनाथ बी.एड. कॉलेज, जपला में नव सत्र का शुभारंभ, उत्साह और उमंग से गूंजा परिसर!
हुसैनाबाद अनुमंडलीय क्षेत्र के सिद्धनाथ बी.एड. कॉलेज, सण्ढ़ा जपला में सत्र 2025–27 के नवागंतुक प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह गुरुवार सुबह 11:30 बजे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक संजय कुमार सिंह (लड्डू बाबू) ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन व स्वास्ति वाचन के साथ किया।प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने प्रशिक्षुओं का स्वागत..