महाराजपुर के शिवपुरी मोड़ पर शनिवार सुबह 10 बजे सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने हाईवे किनारे लगभग 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक का बायां पैर टूटा हुआ था और खून बह रहा था। उसकी जेब से कुछ पैसे बरामद हुए लेकिन कोई पहचान संबंधी कागजात नहीं मिले।