सोमवार की शाम 5:00 बजे महुआडांड अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने कहा कि पर्यटन स्थल नेतरहाट में निर्मित एवं निर्माणधीन सभी होटलों की जांच कागजात सहित गहनता से की जाएगी। ज्ञात होगी 1954 में सरकार ने तकरीबन 600 एकड़ भूमि का अधिग्रहण नेतरहाट विद्यालय छात्रावास तालाब इत्यादि का निमार्ण करने के लिए वहां बसे आदिम जनजाति एवम अनुसूचित जनजाति से किया था ।