बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार शाम छह बजे गिरिराज सेना के बैनर तले चक्रधरपुर की शौडिंक धर्मशाला से आक्रोश रैली निकाली गई। रैली स्थानीय शौडिंक धर्मशाला से प्रारंभ होकर संतोषी मंदिर, तंबाकू पट्टी, बाटा रोड होते हुए पवन चौक पहुंची।